HIGHLIGHTS
- जिलाधिकारी ने डी0सी0 निर्माण के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के दिए निर्देश
- रेण्डम आधार पर भ्रमणशील रहकर उच्च/प्राथमिक विद्यालयों का निरन्तर किया जाये निरीक्षण, लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकगणों के खिलाफ की जाये कठोर कार्यवाही-जिलाधिकारी
- एम0डीएम0 योजना के अन्तर्गत बच्चों को विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण भोजन कराया जाये उपलब्ध-जिलाधिकारी
- जर्जर विद्यालयों के निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी व कार्य की गुणवत्ता ठीक न पाये जाने पर डी0सी0 निर्माण के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति व एम0डी0एम0 जनपदीय टास्कफोर्स की बैठक की, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण रेण्डम के आधार पर भ्रमणशील रहते हुए सुनिश्चित किया जाये,

जिन विद्यालयो के शिक्षकगण लगातार अनुपस्थित पाये जाये उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाये, इसके साथ ही एम0डी0एम0 योजना के अन्तर्गत बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये, उक्त मामले में शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी।

उन्होंने कहा कि जिन भी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय की जाये। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने जनपद में नव निर्मित प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि आर0ई0डी0 विभाग द्वारा भवनों के निर्माण कार्य में शिथिलता बरती जा रही है व कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं पायी गयी,


जिस पर जिलाधिकारी ने आर0ई0डी0 विभाग के अवर अभियन्ता को निर्देेशित करते हुए कहा कि कार्यपद्धति में सुधार लाया जाये और निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले कान्ट्रेक्टर की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने जर्जर विद्यालयों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की तो प्रगति बेहतर नहीं पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने डी0सी0 निर्माण के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दिये।

इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने आपरेशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत विद्यालयों में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु की जाने वाली कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किये,
इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति के माध्यम से जनपद में किये जा रहे कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा की जाये और इसमें शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और बेहतर ढंग से मानीटरिंग की जाये।

इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक, सी0एम0ओ0 डाॅ0 अश्वनी कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।


























