
सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 110वें एपिसोड के मन की बात को राबर्ट्सगंज नगर के बूथ संख्या 14 क्रय विक्रय सहकारी समिति के कार्यालय पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी के मुख्य आतिथ्य और समिती के अध्यक्ष शंभूनारायण सिंह के अध्यक्षता में सुनी गई।

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि संभव है मार्च महीने में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाए। ऐसे में मन की बात का 111वां एपिसोड शुभ अंक के साथ तीन महीने बाद सुनने को मिलेगा। उन्होंने चुनाव को लेकर 18 वर्ष के युवाओं का आह्वान किया कि वह पहली बार मतदान करने के लिए अपना उत्साह बनाए रखें और अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें।

सीतापुर की सुनीता एवं गुजरात की कल्याणी से बातचीत में प्रधानमंत्री ने ड्रोन दीदी बनने के प्रयासों एवं कृषि के लिए हो रहे फायदे पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अजीत सिंह, विनोद सोनी, राहुल, रमेश, अश्वनी, संदीप, महेश, बाबूजान, सूर्यप्रताप सुनील, राजू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

































