HIGHLIGHTS
- 5 करोड़ के लागत से होगा खन्ता पिकनिक स्पॉट (पड़री) का सुन्दरीकरण
संतोष दयाल

म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक मुख्यालय के पश्चिम हवाई पट्टी रोड से लगभग 14 किमी ० दूर रिहंद जलाशय के तलहटी में बसे गांव पड़री में स्थित खंता को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा जिसके लिए एनटीपीसी बीजपुर सीएसआर मद से पांच करोड़ की धनराशि खर्च करेगी।खंता पर्यटन स्थल के विकास के लिए रविवार को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह तथा एनटीपीसी के अधिकारियों की मौजूदगी में एम ओ यू पर हस्ताक्षर किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद सोनभद्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की मुख्यमंत्री जी के मुहिम को एक नया आयाम मिलेगा। कहा की पर्यटन स्थल खंता का 5 करोड़ रुपए से सौंदर्यीकरण होगा जहां बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो पर्यटकों के आकर्षण का नया केंद्र बनेगा।

बता दें कि मिनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध खंता को पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित करने की मांग काफी समय से की जा रही थी।खंता पिकनिक स्पॉट इन दिनों जनपद वासियों के लिए ही नहीं बल्कि दूसरे प्रांत के पर्यटकों को भी भाने लगा है। यहां के हरे भरे जंगल,पहाड़ तथा जलाशय का किनारा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

कुछ वर्ष पहले केवल छुट्टी के दिन या किसी त्योहार पर ही खंता में सैलानियों की भीड़ भाड़ देखी जाती थी लेकिन अब हर दिन लोगों का आना-जाना हो रहा है।खंता के सौंदर्यीकरण होने की खबर से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है।

एम ओ यू पर हस्ताक्षर के दौरान एस०एस० प्रधान जी०एम० (एडीएम) एनटीपीसी रिहन्द, प्रदीप कुमार डीजीएम एनटीपीसी रिहन्द, नरगिस अंसारी एक्जीक्यूटिव सीएसआर एनटीपीसी रिहन्द, हरिशंकर गुप्ता यूपीपीसीएल प्रोजेक्ट मैनेजर यूनिट 16 मिर्जापुर, बीके राही यूपीपीसीएल प्रोजेक्ट मैनेजर यूनिट 16 मिर्जापुर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा,पर्यटन अधिकारी बृजेश कुमार यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहें।























































