सोनभद्र। बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र में कार्यरत डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह सहायक अध्यापक पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवां सोनभद्र को प्रकाश सिंह उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रावटसगंज सोनभद्र द्वारा सोनभद्र जनपद से संबंधित विशिष्ट जानकारी पर आधारित पुस्तक लिखने की जिम्मेदारी सौंप गई।
राज्य शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आदेश अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद की विशिष्ट विशेषताओं पर आधारित एक पुस्तक का विकास कराए जाने की योजना चल रही है। पुस्तक का उद्देश्य जनपद की सांस्कृतिक सामाजिक शैक्षिक साहित्यिक तथा अन्य क्षेत्रों के विभिन्न आयामों से बच्चों को परिचित कराना है।
डॉ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह मेरा सौभाग्य है कि प्राचार्य डायट सोनभद्र ने मुझे सोनभद्र पर आधारित पुस्तक लिखने का आशीर्वाद प्रदान किया। इसके लिए मैं प्राचार्य डाइट के साथ नवीन कुमार पाठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र एवं बृजेश कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगवां का भी आभार प्रकट करता हूं जिनकी प्रेरणा के बिना यह कार्य संभव नहीं है।
परामर्शदाता के रूप में नीरज शर्मा प्रवक्ता डायरेक्ट सोनभद्र एवं सहयोगी अनिल कुमार पासवान प्रवक्ता राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज रावटसगंज को धन्यवाद, जिनके साथ कार्य करने का मौका मिला। जनपद से संबंधित लिखित सामग्री निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ को प्रेषित की जाएगी।

बता दे कि डॉक्टर बृजेश महादेव एक नवोदित रचनाकार भी हैं जिनकी एक दर्जन से अधिक पुस्तक प्रकाशित भी हो चुकी हैं तथा संपादन का कार्य भी समय-समय पर करते रहते हैं। बेसिक शिक्षा परिषद जनपद सोनभद्र को उम्मीद है कि डॉ बृजेश महादेव द्वारा सोनभद्र जनपद से संबंधित विशिष्ट जानकारी पर आधारित पुस्तक हेतु संकलित विषय सामग्री सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। पुस्तक में लेखन के साथ-साथ संबंधित चित्रों का समायोजन भी करना है। इस कार्य के लिए सभी शुभचिंतकों ने डॉक्टर बृजेश महादेव को अग्रिम बधाई भी दी।


















































