HIGHLIGHTS
- वन मंत्री ने डीएफओ को दो दिन के अंदर मामले के निस्तारण का दिया निर्देश-
सन्तोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय वन रेंज के बनमहरी में दो दिन पूर्व वन भूमि पर पौध रोपण के लिए गड्ढा खुदवाने के दौरान ग्रामीणों और वन कर्मियों का विवाद गुरुवार को वन मंत्री डा० अरुण सक्सेना के पास पहुँच गया।

ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड ने वन मंत्री को बताया की ग्रामीण बहुत पहले से उस वन भूमि पर काबिज है और वनाधिकार के तहद आवेदन किया है लेकिन वन कर्मी उस जमीन पर पौध रोपण करा रहे है और विरोध करने पर एक व्यक्ति को जेल भेजा गया है ।यह आदिवासियों – वन वासियों के साथ अन्याय है।

ब्लॉक प्रमुख के अनुसार वन मंत्री डा सक्सेना ने डीएफओ रेणुकूट को दो दिन के अंदर मामले का निस्तारण करने का निर्देश फोन पर दिया है। और कहा है की आदिवासियो के साथ अन्याय और बदसलूकी नही होने दिया जाएगा।

ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि हम यह नहीं चाहते की जंगल जोत लिया जाए हमारे किए जंगल जरूरी है और हम पर्यावरण सरंक्षण और जंगलों के सरंक्षण के लिए तत्पर है।लेकिन आदिवासियो के दावों को अनदेखी नहीं किया जाना चाहिए।उनके साथ बदसलूकी की गई यह घटना असहनीय है।
















































