संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर वन प्रभाग रेणुकूट के म्योरपुर रेंज के बनमहरी में अवैध कब्जा हटाने गए वन कर्मियों पर ग्रामीण महिलाओं ने लाठी डंडा लेकर हमला कर दिया जिससे कई वन कर्मियों को चोट आई है।वन दरोगा विजेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को वन विभाग वन भूमि की जमीन पर पौध रोपण के लिए गड्ढा खुदवा रहा था तो स्थानीय ग्रामीणों ने गड्ढा खोदने से मना किया।विभाग को इसकी जानकारी दी गई।

तो रेंज के चार वन दरोगा और आधा दर्जन वन रक्षक मौके पर पहुंचे और गड्ढा खुदाई शुरू कराया तो पुरुष मौके से हट गए और दर्जनों महिलाऐ संगठित होकर वन कर्मियों पर हमला कर दिया।जिससे कई वन कर्मियों को चोटे आई और महिलाओं का तेवर देख वन कर्मी वहा से हट गए

तथा पुलिस को सूचना दी।खबर पाकर डीएफओ स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव ने बभनी जरहा रेंज के वन कर्मियों को मौके पर भेजा है। वन दरोगा ने बताया कि जिस जमीन पर ग्रामीणों का कब्जा नही है और वनाधिकार के तहद दावा भी नही भरा था लेकिन उस जमीन को ग्रामीण अपना बता रहे है।ग्रामीण जबरन वन भूमि कब्जा करना चाहते है।

मामले को लेकर उप प्रभागीय वनाधिकारी भानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया है।महिलाओं को बहकाया गया है। वन विभाग वन भूमि पर किसी सूरत में अवैध कब्जा नही होने देगा।जरूरत पड़ी तो महिलाओं के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।




























