HIGHLIGHTS
- पीआरआई दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
सोनभद्र। विकास भवन मुख्यालय डीपीआरसी सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत पी आर आई एवं एसएचजी कन्वर्जेस हेतु ग्राम प्रधान एवं सक्रिय एसएचजी सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को हुई। जिसमे मुख्य अतिथि रहे सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत व डीपीआरओ विशाल सिंह ने सभी ग्राम प्रधानों एसएचजी महिलाओं को प्रशिक्षण में प्राप्त की हुई

जानकारी को धरातल पर पूरा करने एवं आपसी सामंजस्य बैठाकर ग्राम पंचायत का विकास व रोजगार के नए-नए अवसर सृजित करने की अपील की प्रशिक्षणार्थियों को ग्राम संगठन, बीपीआरपी, जीपीडीपी, सतत विकास लक्ष्य, आजीविका मिशन के उद्देश्य, त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम पंचायत की समितियों का गठन ग्राम पंचायत विकास योजना एसजी की

बैठक को ई ग्राम स्वराज योजना से जोड़ना जैसे अनेक मुद्दों पर जानकारी दी गई वहीं मुख्य अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने बताया कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा मटकांक्षी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए सभी को एक साथ मिलकर गांव स्तर पर विकास की धारा में जोड़ने को चलाएं मुहिम जिससे की धरातल पर विकास पहुंच सके सरकार की योजनाओं का

लाभ हर व्यक्ति को मिल सके इस मौके पर प्रशिक्षक रोहित कुमार त्रिपाठी, एडीयो पंचायत अजय सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेश शुक्ला, संदीप कश्यप, प्रशिक्षिका दीपांशी मिश्रा व शकुंतला यादव ने क्रमशः विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया कार्यक्रम के अंत मे डीपीआरसी फैकल्टी राजेश त्रिपाठी एनआरएलएम से रवि एडीपीआरओ ने संबोधित करते हुए जानकारी दिए ।।
















































