अनपरा, सोनभद्र। हिंडालको रेणुसागर पावर डिवीज़न परिसर स्थित आदित्य बिरला इण्टर कालेज मैदान में दिशिता महिला मंडल रेणुसागर की प्रमुख इंदू सिंह के कुशल नेतृत्व में शरद मेले का भव्य आयोजन आगामी 16 एवं 17 दिसंबर 2023 को किया गया है।

उक्त आशय कि जानकारी देते हुए दिशिता महिला मंडल की सचिव कविता श्रीमाली ने बताया कि मेले में चुनार कि क्राकरी, मिर्ज़ापुर व भदोही के कुशल कारीगरों द्वारा बनाये गए कालीन, वैढ़न मध्य प्रदेश के फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक के अनन्य उपकरण, बच्चों के लिए झूले,गेम व खिलौने तथा विभिन्न कंपनियों की मोटर कारे,मोटर सायकिल व रियल स्टेट के प्रतिनिधियों के स्टाल के आलावा विभिन्न प्रकार के फ़ूड स्टाल, दिशिता महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा विभिन्न राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों के भी स्टाल लगाए जाएंगे।






















