सोनभद्र। बीजेपी के जिला कार्यालय पर नमो एप्प के माध्यम से माइक्रो डोनेशन को लेकर बृहस्पतिवार को बैठक हुई। जिसमें बतौर मुख्यअतिथि के रुप मे भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता मौजूद रहे।

बैठक मे आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा हुयी और आगे कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा व नमो एप्प के माध्यम से डोनेशन करना है, नमो एप्प के माध्यम से विकसित भारत एंबेस्डर ड्राइव चलाया जायेगा नमो एप्प पर मोर्चाे द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

महिला मोर्चा द्वारा महिला लाभार्थी के साथ सेल्फी लेने और विकसित भारत एम्बेसडर के रुप मे नामांकन करने के लिए प्रोत्साहित करना। युवा मोर्चा द्वारा पहली बार मतदान का प्रयोग करने वाले युवा मतदाताओं के साथ सेल्फी लेने और उन्हे विकसित भारत एम्बेसडर बनने के लिए नामांकित करना। किसान मोर्चा द्वारा किसान लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेना और उन्हे विकसित भारत एम्बेसडर के रुप मे नामांकित करना।

जिलाध्यक्ष जी द्वारा सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ माइक्रो डोनेशन का शुभारंम्भ किया गया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे, अशोक मौर्या, जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, विनोद पटेल, बृजेश श्रीवास्तव, अतुल पाण्डेय, अरविन्द पाण्डेय, सुनिल सिंह, संजीव श्रीवास्तव, राकेश मेहता, कमलेश चौबे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।




















