सोनभद्र। सरकारी स्कूल इंडिया द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान आभासी कार्यक्रम में पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र के बच्चों ने डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह “महादेव” ब्लॉक स्काउट मास्टर नगवा सोनभद्र के निर्देशन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


आनलाइन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के नौ सरकारी स्कूलों में पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र भी चयनित किया गया था। बबीता मैम, कार्यक्रम में सरकारी स्कूल के शिक्षिका द्वय योगिता, मनीषा, रानी और शिक्षक द्वय अविनाश, अब्दुर्रहमान, अखिलेश, आलोक, और नौवें प्रतिभागी के रूप में मैं डॉ बृजेश कुमार सिंह पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र बच्चों के साथ प्रतिभाग किया।

विषम भौगोलिक स्थिति एवं नेटवर्क के आभाव में बच्चों के साथ नेटवर्क वाले स्थान पर जाकर कार्यक्रम में शामिल होना पड़ा। आदिवासी बच्चों का किसी कार्यक्रम में उपस्थित होना ही बहुत बड़ी बात है। प्रतिभागी बच्चों में सुषमा कलावती रीना गुंजा किशन के प्रदर्शन सराहनीय रहे।


























