HIGHLIGHTS
- पल्स पोलियो महाअभियान का शुभारम्भ 10 दिसम्बर,को जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी में डीएम ने दो-दो बुद पिलाकर किया शुभारंभ।
- कुल 317939 बच्चों को पोलियो की खात पिलाने का लक्ष्य है। कुल घरों की संख्या 370691 है।

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। जिला संयुक्त चिकित्सालय, सोनभद्र में स्थापित बूथ पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा नवजात बच्चों को पोलियो की दो-दो बूँद पिलाकर किया गया। इस अवसर पर प्रभारी / अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० आर०जी० यादव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० गिरधारी लाल, डा० एस०के० वर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा० सूबेदार प्रसाद, एस०एम०ओ० डब्लू०एच०ओ० डा० दीपक बाबू, यूनिसेफ प्रतिनिधि संदीप श्रीवास्तव,संजय कुमार सिह, मो० नसीम, सुशील पाण्डेय, मनोज तथा ए०एन०एम०, आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद को पोलियो मुक्त रखने के लिए अभियान में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाय। जनपद के शत-प्रतिशत बच्चो को पोलियो की खुराक से आच्छादित करना है। इस महान कार्य में जनसहयोग की बहुत आवश्यकता है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० गिरधारी लाल ने बताया कि जनपद में कुल 1092 बूथ बनाये गये है जहाँ 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। इसके अतिरिक्त बस अड्डों, रेलवे स्टेशन जैसे- भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर 40 ट्रांजिट पोलियो बूथ बनाये गये है और चोपन तथा सुकृत के खदान क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के बच्चों के लिए 7 मोबाइल टीमें बनायी गयी है।


जो इन क्षेत्रों में घूम-घूम कर बच्चों को पोलियो की दवा पिलायेगी। कुल 317939 बच्चों को पोलियो की खात पिलाने का लक्ष्य है। कुल घरों की संख्या 370691 है जो बच्चे आज पोलियो की खुराक पीने से छूट जायेगे उन्हें अगले पांच दिनो तक घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जायेगी।

























