HIGHLIGHTS
- संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने इस हेतु बार कौंसिल को पुनः लिखा पत्र
सोनभद्र। संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन एवम सचिव को पुनः पत्र लिखकर सी ओ पी रिनुअल एवम वेरिफिकेशन फार्म की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2023 से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2023 करने का अनुरोध किया है।

उन्होंने बार कौंसिल को भेजे गए पत्र में लिखा है कि अधिवक्ताओं की मांग पर अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क 30 नवंबर 2023 से बढ़ाकर 10 दिसंबर 2023 तक सी ओ पी रिनुअल और वेरीफिकेशन फार्म भर कर जमा करने का आदेश आप द्वारा जारी किया गया था परंतु आपकों सादर अवगत करवाना है कि प्रदेश के कुछ अधिवक्ता साथियों के सी ओ पी रिनुअल फार्म कुछ कारणों वश अभी तक जमा नही हो सके हैं।

इसलिए प्रदेश के अधिवक्ताओं की परेशानियों एवम भावनाओं पर विचार करते हुए सी ओ पी रिनुअल एवम वेरिफिकेशन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2023 से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2023 बिना विलंब शुल्क लिए करने की कृपा करे जिससे प्रदेश के शत प्रतिशत अधिवक्ता अपना फार्म जमा कर सके। इस हेतु प्रदेश के अधिवक्ता साथी आपके आभारी रहे।



























