
म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत खैराही स्थित आश्रम मोड़ और पुरान खैराही में मिशन समृद्धि चेन्नई और बनवासी सेवा आश्रम के सौजन्य से आओ खोजे अपनी सरकार तथा नशा मुक्ति को लेकर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।इसके माध्यम से पंचायत की भूमिका,ग्राम सभा में ग्रामीणों की भागीदारी बढ़ाने,ग्रामीणों के कर्तव्य और शक्ति को लेकर जागरूक किया

और वार्ड सभा के महत्व को नाटक के माध्यम से समझाने के साथ अंतिम व्यक्ति को विकास में प्राथमिकता देने सामूहिक सोच और निर्णय से गांव का विकास पर बल दिया गया।शराब,गुटखा ,खैनी, के सेवन से बचने के लिए नुक्कड़ नाटक ने बताया गया कि इससे भारी नुकसान और बर्बादी के साथ घर परिवार में गरीबी आ रही है ,

कलाकारों ने सरल शब्दों में नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुति कर कहा कि मत छुओ मेरे दोस्त मुझे,मैने कितनो का घर बर्बाद कर दिया।इस दौरान कलाकारों में तारा चन्द, आदेश, विनोद इत्यादि ने ग्रामीणों को नशा ना करने का संकल्प दिलाया और कहा कि नशा मुक्त गांव बने इसके लिए आगे आना होगा।कैंसर,टीबी,जैसी बीमारी भी नशा से होता है ।

अंत में ग्रामीण निर्माण केंद्र के प्रबंधक शिव नारायण यादव,ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नुक्कड़ नाटक लोगो पर प्रभाव डालता है अगर हम खुद के प्रयास से नशा ना करने का निर्णय ले तो सब संभव है ।साथ ही दुद्धी ब्लॉक के करम डाढ़ पंचायत भवन पर भी प्रस्तुति की गई।और दर्जन भर लोगो ने नशा ना करने का संकल्प लिया। मौके पर प्रधान मन्जू देवी,अशोक,सुनीता,संगीता, कृष्ण कुमार, सीता राम,आदि उपस्थित रहे।

























