संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक के हवाई पट्टी मार्ग से पड़री जाने वाला सम्पर्क मार्ग काफी खराब हो चुका है पड़री से लगभग 11 किमी० दूर म्योरपुर तक आवागमन के लिए सिर्फ एक रास्ता है जिसमें बराईडाड़, चपरा, खंता , कमरीडाड़, तेन्हुनिया, सोढो़, परनी समेत विभिन्न जगहों के लोग अस्पताल, बैंक, ब्लॉक मुख्यालय, बाजार व सैकड़ों बच्चे रोजाना स्कूल आते जाते हैं।

इस सड़क के जर्जर हो जाने से पड़री से म्योरपुर जाने वाले वाहनो में दुर्घटना का भय बना रहता है और लोग चोटिल होते है यहांँ से गुजरने में राहगीरों व खन्ता पिकनिक स्पॉट आने- जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जगह जगह हुए गड्ढे व टूटे फूटे मार्ग ने सड़क से गुजरने वालों को जान जोखिम में डालकर सफर करने पर मजबूर कर दिया है।


ग्रामीण सुभाष यादव, अजय यादव, राम अवध,विकास,अजय गौतम,सुनीता,पूर्णिमा आदि का कहना है कि
विभागीय लापरवाही के कारण इस सड़क का मरम्मत नहीं हो पा रहा है इस मार्ग से ही प्रतिनिधियों से लेकर उच्चाधिकारी तक का भी आवागमन जारी रहता है। इसके बावजूद सड़क की जर्जरता पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है जो अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के अनदेखी भरे कार्यप्रणाली को भी दर्शाता है।

इस मार्ग की स्थिति यह है कि यह पता लगाना मुश्किल है कि सड़कों पर गड्डा है या गड्डों पर सड़क है। न जाने कितनी घटना इस मार्ग के जर्जर हो जाने से आए दिन मार्ग में दुर्घटनाएं घट रही हैं। बावजूद सड़क पर बन चुके बड़े बड़े गड्ढे को भरने में शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधि मौन हैं ग्रामीणों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कर सड़क मरम्मत कराने की मांग की है।

























