HIGHLIGHTS
- निर्वाचक नामावलियो के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के कार्यो में शिथलता बरतने वाले बी0एल0ओ0/सुपरवाइजर के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए निलम्बन की कार्यवाही तत्काल की जाये सुनिश्चित- जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी।

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में शुक्रवार को विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2024 के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गयी।

समीक्षा के दौरान अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2024 के अन्तर्गत विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि में किये पुनरीक्षण कार्यो के प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी, पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया की कुछ बी0एल0ओ0 एंव सुपरवाइजरो के द्वारा पुनरीक्षण अभियान के कार्यो में शिथलता बरती जा रही है



और पुनरीक्षण अभियान का कार्य प्रभावित हो रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त उप जिलाधिकारी/समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एंव खण्ड शिक्षा अधिकारी/सहायक निार्वक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि

वह समस्त ई0आर0ओ0 एंव ए0ई0आर0ओ0 एंव बी0एल0 ओ0 एंव सुपरवाईजरांे की बैठक कर ले यदि बी0एल0ओ0 एंव सुपरवाईजरों द्वारा कार्य में शिथिलता बरती जा रही है तो उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए तत्काल निलम्बन एंव विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता एंव लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
























