सोनभद्र। विश्व दिव्यांग दिवस पर सीडीओ ने कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण का वितरण किया । इस अवसर पर कलेक्ट्रेड परिसर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। उक्त शिविर में मुख्य अतिथि सौरभ गंगवार मुख्य विकास अधिकारी के कर-कमलो द्वारा 30 ट्राईसाईकिल, 03 व्हील चेयर, 20 जोड़ी बैसाखी, 02 कान की मशीन, 02 स्मार्ट केन इत्यादी का वितरण किया।

साथ ही ’मतदाता जागरूकता रैली’ दिव्यांगजनो द्वारा कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक निकाली गयी। जिसमें दिव्यांगजनो द्वारा ’वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’’ नारा लगाया गया। उक्त वितरण व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिला दिव्यांगता समिति में नामित एन0जी0ओ0 राष्ट्रीय सूचना एवं मानवाधिकार मिशन, ब्रहमनगर, रावर्ट्सगंज के प्रबन्धक अपने सहायक कार्मिको के साथ, सर्फुद्दीन, प्रबन्धक, जन कल्याण सेवा आश्रम, बहुअरा व गोलू कुमार, कनिष्ठ सहायक,विनय कुमार शर्मा, कम्प्यूटर आपरेटर, मोहम्मद इत्यादी कर्मचारी उपस्थित रहे।




























