सोनभद्र। HIV संक्रमितों में 75 पुरुष, 46, महिलाएं 7 बालक व 4 बालिका शामिल जिले में अब तक संक्रमितों की संख्या पहुंची 975, 50 बच्चे भी शामिल जनपद में प्रत्येक वर्ष एचआईवी रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के खनन क्षेत्रों मेें जिले के अलावा गैर जनपदों से भी श्रमिक कार्य करने को आते हैं। इन श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं होता, इसलिए उनको कौन सा रोग है इसका पता नहीं चल पाता है। एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त या रक्त उत्पाद के चढ़ाए जाने से एसआईवी फैलता है।

वही सीएमओ ने कहा कि एचआईवी एक ऐसा वाइरस है जो कि केवल मानव शरीर में हो सकता है तथा मुनष्य की प्रतिरोधक क्षमता को धीरे-धीरे कम कर देता है या नष्ट कर देता है।

एचआईवी से एड्स की अवस्था तक पहुंचने में पांच से दस साल लगते है। एड्स के मुख्य लक्षण वजन घटना, एक माह से अधिक बुखार, दस्त रहना है। कहा कि एड्स से बचने के लिए जीवन साथी के प्रति वफादारी करें, नियमित सही ढंग से कंडोम का प्रयोग करें।


























