सोनभद्र। सपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेड पर प्रदर्शन कर ज्ञापन। सौपा इस दौरान सपा नेता प्रमोद यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के गोदाम,मे बार, बार आग लगना जांच होनी चाहिये, जिलाधिकारी कार्यालय पर सोनभद्र की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया सोनभद्र मे स्वास्थ्य दुर्व्यवस्था चरम सीमा पर है, धान क्रय केंद्रों पर छाया ,आलाव व पानी की व्यवस्था होनी चाहिये, आदि समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौपा,

समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की सोनभद्र मे लगातार पिछड़ों दलित अल्पसंख्यक को ठगने का काम किया जा रहा है और भाजपा ने जनता को महगाई की आग मे झोंक दिया है।दवा,इलाज,शिक्षा सब महंगाई का डंस ,झेल रहे है प्रमोद यादव ने कहा की किसान नौजवान महिलाएं परेशान है अस्पतालों मे अल्ट्रासाउंड बंद पड़ा है

मरीज़ों के परिजनों को प्राइवेट अस्पतालों मे जाकर मोटी रकम वसूल किया जा रहा है लेकिन सोनभद्र के जनप्रतिनिधियों को जनता की समस्याओं से ग़ायब है पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी बैजु कोल ने कहा की भाजपा नेताओ ने जनता को धोखा दिया है।


स्वास्थ्य शिक्षा पर प्रतिनिधि मौन है जबकि असलियत य़ह है कि सोनभद्र अति पिछड़ा इलाका दुरूह क्षेत्र है यहां आदिवासी इलाकों मे जाकर देखा जाय तो समस्याओं का अम्बार है लोग परेसान है, मुन्ना कुशवाहा नौशाद खान ने कहा की युवा बेरोजगार घूम रहे है व्यापारी परेसान है लेकिन किसी को दिखाई नही देता है केवल सरकार ढिंढोरा पीट रही है। प्रदर्शन मे मुख्य रूप से दयाराम शर्मा, मोहीत यादव ,कलावती भारती ,गोपाल गुप्ता समेत दर्जनों की सख्या में मौजूद रहे।


















