

ओबरा, सोनभद्र। थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी की है घटना सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुँचकर मौके का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाने में लगी। मिली जानकारी के अनुसार बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के शारदा मंदिर के पास बन्द पड़ी एक खदान से शव का दुर्गंध आने के बाद स्थानीय लोगों ने खदान में जाकर देखा तो दंग रह गए।
गली सड़ी दिख रही थी शव और जानवर के द्वारा नोचकर खाया गया था। शव मिलने की सूचना ओबरा थाना पर दी गयी। वही सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछा किसी को जानकारी न होने पर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली गई। जिसके बाद शव की पहचान कराने के लिए गुमशुदगी लिखाने वाले परिवार को मौके पर बुलाया गया। परिजनों ने शव को देखते ही पहचान कर ली।
शव की पहचान 28 वर्षीय हरि गोविंद पुत्र स्वर्गी रामवतार गौड़ निवासी ग्राम पंचायत पनारी टोला परासपानी थाना ओबरा के रूप में हुई। सूत्रों की माने तो पिछले मंगलवार से गायब होने की सूचना 28 नवंबर मंगलवार को ही दी गई थी और उसी दिन 3 बजे के आसपास शव का पता चल गया। फोरेंसिक टीम के मौके पर पहुँचने से स्थानीय लोगों की उम्मीद जगी है कि मौत का वास्तविक कारण क्या है।
मौके पर चौकी इंचाज जितेंद्र कुमार व हमराही पहुचे शव को मर्चरी भेजा गया।



























