कोन,सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र में नवागत थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के क्रम में रामगढ़ स्थित इंडियन बैंक के अंदर थाना प्रभारी द्वारा अलार्म व सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया तथा संबंधित दिशा निर्देश भी दिए गए।

तत्पश्चात चेकिंग अभियान के क्रम में सलैयाडीह कस्बा में पैदल गस्त करते हुए वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग किया गया तथा अतिक्रमणकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए,

साथ ही अमरनाथ उर्फ संत स्वामी पुत्र गोविंद कुशवाहा निवासी सलैयाडीह नक्सली का सत्यापन भी प्रभारी निरीक्षक द्वारा किया गया। तथा प्रभारी निरीक्षक द्वारा लोगों के बीच समन्वय स्थापित करने की कोशिश करना स्थानीय जन मानस में चर्चा का विषय बना रहा।



























