राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि 27 नवम्बर,सोमवार को नालन्दा डिजिटल लाइब्रेरी, ललितपुर के सभागार में पावन कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली एवं प्रकाश-पर्व के शुभ अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ उ. प्र. मूल संघ के जनपद- ललितपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष- अशोक कुमार गौतम की अध्यक्षता, प्रान्तीय महामन्त्री पं० केदारनाथ तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई।

जनपद-ललितपुर एवं झाॅंसी मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा प्रान्तीय पदाधिकारियों को श्रीफल एवं अंगवस्त्रम् प्रदान कर तथा माल्यार्पण कर उनका हर्षोल्लास से स्वागत और अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रान्तीय कोषाध्यक्ष राहुल कुमार जैन ने किया।

इस अवसर पर मूल संघ के पूर्व प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश चतुर्वेदी , पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष हाजी शहीद खां मंसूरी , पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष एवं जनपद- ललितपुर के जिला अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद दुबे , पूर्व मण्डलीय अध्यक्ष झाॅंसी मण्डल महेश प्रसाद तिवारी,पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष जनपद- ललितपुर मजीड खान, झाॅंसी मण्डल के मण्डलीय मन्त्री जलील खान,

जनपद-ललितपुर के जिलाध्यक्ष श्री कमलेश कुमार वर्मा प्रांतीय विधि मन्त्री रामसिंह राजपूत,जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, संयुक्त मन्त्री विनीता, ललितपुर के जिला कोषाध्यक्ष नवीन जैन, राजकीय इण्टर कॉलेज इकाई शाखा के कोषाध्यक्ष बाहुबली जैन समेत अन्य संघनिष्ठ शिक्षक साथियों यथा- बृजेन्द्र कुमार निगम, बाल मुकुन्द तिवारी राजकीय हाई स्कूल दावनी, लाखन प्रसाद विश्वकर्मा राजकीय इण्टर कॉलेज ललितपुर, राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज ललितपुर, श्रीकान्त खरे राजकीय इण्टर कॉलेज ललितपुर, संजीव कुमार वर्मा प्रधानाचार्य- राजकीय हाई स्कूल करमुहारा ललितपुर, राधेश्याम ताम्रकार प्रान्तीय सांस्कृतिक मन्त्री और राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज ललितपुर की गीता पण्डा,शान्ति मालवीय,पूनम मलिक आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

बैठक में जनपद की विभिन्न समस्याओं के साथ-साथ पुरानी पेंशन योजना बहाल किए जाने, राजकीय शिक्षकों को ए.सी.पी. दिए जाने समयबद्ध पदोन्नति किए जाने, वरिष्ठता सूची निर्गत किए जाने, शिक्षकों की सेवा 62 वर्ष तक किए जाने , सहायक अध्यापकों और प्रधानाध्यापकों का पदनाम परिवर्तित किए जाने समेत अन्य विभिन्न समस्याओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया एवं संघ के माध्यम से इसके निस्तारण पर जोर दिया गया।

विभिन्न वक्ताओं द्वारा सभी शिक्षक साथियों को मूल संघ के साथ एकजुट होकर जुड़ने का आह्वान किया गया जिससे कि शिक्षक समाज से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं का समाधान सरकार/विभाग से कराया जा सके। महामंत्री केदारनाथ तिवारी ने सभी को मूल संघ के झण्डे तले आने के लिए कमर कसने को कहा। कार्यकारी प्रान्तीय अध्यक्ष अशोक कुमार गौतम ने समस्याओं को लेकर शिक्षा निदेशक से मिलने की बात कही ।

कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मूल संघ को मजबूत करने में ही राजकीय शिक्षकों का भला है। विगत कुछ वर्षों से संघ के विभाजन एवं तद्क्रम में कमजोरी के कारण शिक्षकों का बहुत शोषण हो चुका है। अब समय आ गया है कि सभी लोग पुनः मिलकर मूल संघ की छत्रछाया में एकजुट होकर आगे बढ़ें।























