सोनभद्र। विगत वर्षो के भाती इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र एवम सोन महिला शाखा द्वारा शाम 5:00 बजे से नगर में स्थित राम सरोवर जलाशय पर देव दीपावली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने बताया मारवाड़ी युवा मंच समाज के हित के लिए निरंतर कार्य करता आ रहा है।

मारवाड़ी युवा मंच सोन शाखा की अध्यक्ष अंकिता केजरीवाल ने भी बताया युवा मंच हमेशा से नगर स्थित राम सरोवर जलाशय पर दीपदान का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और सभी से अनुरोध किया कि वह भी अच्छे अच्छे कार्यों को करते रहें और अपने समाज का नाम आगे बढ़ाते रहें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मारवाड़ी युवा मंच शाखा के कोषाध्यक्ष हिमांशु केजरीवाल, सदस्य दीप्ति केडिया, सीमा केडिया, खुशबू खेतान, पूनम खेतान, रितु जालान, रिंकी जालान, युवा मंच से राकेश जालान, आशु झुनझुनवाला, प्रदीप खेतान, रवि केजरीवाल, शुभम अग्रवाल, विजय कानोडिया, पंकज कानोडिया, सुयश कानोडिया, श्याम खेमका, रवि अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।































