सोनभद्र। जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के श्री हरदा बाबा मंदिर परिसर, न्यू कॉलोनी में कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के अवसर पर गायत्री परिवार ट्रस्ट सोनभद्र द्वारा “ग्रामे- ग्रामे यज्ञ, गृहे- गृहे उपासना” योजना के अंतर्गत 27 नवंबर, दिन सोमवार, समय 4:00 बजे अपराहन गायत्री दीप महायज्ञ एवं माताजी का भंडारे का आयोजन होगा।

ट्रस्ट के जिला समन्वय राजकुमार “तरुण” ने नगर वासियों से अपील किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में 11 दीपो के साथ दीप महायज्ञ में उपस्थित होकर माताजी के भंडारे का प्रसाद करे।




























