HIGHLIGHTS
- डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज में मनाया गया संविधान दिवस एवं एनसीसी स्थापना दिवस
सोनभद्र। डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज में संविधान दिवस एवं एनसीसी स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के छात्र अनुपम ने संविधान के बारे में तथा गौरवभान सिंह व स्नेहा ने एनसीसी के विषय में अपना विचार प्रस्तुत किया।

विद्यालय के शिक्षक रविन्द्र भारती द्वारा संविधान की उद्देशिका पढ़ी गई एवं उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिज्ञा ली। इसी क्रम में विद्यालय के एनसीसी संरक्षक विपिन यादव ने एनसीसी के विभिन्न शाखाओं के बारे में बताते हुए भारत राष्ट्र का आवश्यक अंग बताया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ अंकुर भाटिया ने कहा कि भारत का संविधान भारत एवं भारतीय नागरिकों को विभन्न अधिकारों के साथ-साथ सुरक्षा भी प्रदान करता है। संवैधानिक नियमों का अनुपालन करके ही उत्तम राष्ट्र की परिकल्पना साकार की जा सकती है। इसी क्रम में एनसीसी स्थापना दिवस पर उन्होंने कहा कि एनसीसी देशसेवा के साथ-साथ व्यक्तित्व के विकास के लिए आवश्यक है। उक्त अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।



























