HIGHLIGHTS
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के वंशज मोहम्मद इशाक खान सम्मानित
सोनभद्र। कौमी एकता समिति दुद्धी, सोनभद्र के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा कार्यक्रम में दुद्धी निवासी प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुखन अली खान के वंशज, दूरदर्शन केंद्र दिल्ली के प्रोडक्शन टीम के वरिष्ठ मंच सहायक (कार्यक्रम निर्माण),

आदिवासी लोक साहित्य के मर्मज्ञ मोहम्मद इसहाक खान को दूरदर्शन केंद्र दिल्ली में उत्कृष्ट साहित्यिक एवं तकनीकी सेवाओं, ग्रामीण क्षेत्र पर आधारित कार्यक्रम के निर्माण के लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड द्वारा माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ज्ञातव्य हो कि श्री खान आकाशवाणी केंद्र ओबरा से एंकर के रूप में अपने जीवन की शुरुआत की थी और सफलता की सीढ़ियो को चढ़ते हुए वर्तमान समय में दिल्ली दूरदर्शन केंद्र में कार्यरत हैं।

मोहम्मद इसहाक खान के सम्मानित होने पर जनपद एवं दूरदर्शन, आकाशवाणी से जुड़े साहित्यकारों, पत्रकारों, कलाकारों ने हर्ष व्यक्त किया है।


























