HIGHLIGHTS
- 43 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया
सोनभद्र। प्रत्येक माह की 26 तारीख को लायंस भवन में श्रीसद्गुरु नेत्र चिकित्सालय,चित्रकूट के सहयोग से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में रविवार को लायंस भवन में डाॅ० इंसाफ बक्स के नेतृत्व में आई टीम ने शिविर में आए हुए नेत्र रोगियों की जांच कर 43 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट के लिए भेजा गया।

वहीं 81 मरीजों को निःशुल्क चश्मा व दावा दी गई। जिसमें 31 अक्टूबर 2023 तक 129 मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन हो चुका हैं, 236 मरीजों की जांच हो चुका है। निरीक्षण, दवा और चश्मा वितरण हुआ।

अध्यक्ष अमित जायसवाल ने कहा कि आज के आयोजन में 43 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया। 84 मरीजों की जांच हुई जिन्हें चश्मा एवं दवा मुफ्त दिया गया लायंस क्लब राबर्ट्सगंज निरंतर इस तरह की सेवा करता रहता है।

इस अवसर पर अध्यक्ष अमित जायसवाल, किशोरी सिंह,पूर्व मंडलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल,सचिव विमल अग्रवाल,दया सिंह,मुकेश जायसवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।


























