सोनभद्र। जनपद के विकास खण्ड घोरावल अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गुरवल के सरस्वती प्रांगण में रविवार को भारतीय संविधान दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा दलित गौरव संवाद का आयोजन किया गया।

स्वाभिमान के वास्ते, संविधान के रास्ते स्लोगन के साथ दलित गौरव संवाद में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश एवं सोनभद्र प्रभारी मसूद खां ने क्षेत्रीय दलितों की मूलभूत समस्याओं से सीधे रुबरु होकर संवाद के जरिए अवगत होते हुए दलितों एवं समाज के पिछड़े अंतिम व्यक्ति की समस्याओं के समाधान की वकालत करते हुए कांग्रेस पार्टी को केंद्र एवं प्रदेश में सरकार बनने पर हर हाल में सभी समस्याओं से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया।


इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि ने उपस्थित दलित वर्ग के लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने एवं दलित समाज को अधिकतम लाभ पहुंचाने वाले कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं योजनाओं पर फोकस किया।

इस कड़ी में कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक ने कहा कि आज भारतीय संविधान दिवस है, आज ही के दिन हम भारतीय नागरिकों को डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी ने संविधान सुपुर्द किया था, जिसके माध्यम से सभी भारतीय नागरिकों को स्वतंत्र अभिव्यक्ति, पढ़ाई,लिखाई दवाई, रोजी-रोटी एवं सामाजिक सरोकार रखते हुए सबके उत्थान हेतु भारतीय संविधान लागू किया गया, किंतु वर्तमान बीजेपी की सरकार इस संविधान को बदलना चाहती है।


श्री पाठक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की देश और उत्तर प्रदेश में सरकार नहीं है, फिर भी हमारी पार्टी दलितों, पिछड़ों, महिलाओं , किसानों, जवानों, बेरोजगार युवाओं,मजदूरों एवं समाज हित में सभी की समस्याओं के समाधान को लेकर निरंतर संघर्ष कर रही है। आगे कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देशवासियों के लिए जितना विकास का कार्य किया था उस पर ही वर्तमान बीजेपी की सरकार देशवासियों को गुमराह एवं धोखा देकर सत्ता हासिल किया है।


उन्होंने कहा अब प्रत्येक देशवासी जाग गया है बीजेपी वालो के झांसे में नहीं आने वाले हैं। वक्ताओं की कड़ी में जिला कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रामराज गोंड,नागेश मणि पाठक, राजीव त्रिपाठी, विनोद तिवारी,अमरेश चंद्र,फरीद अहमद,इंदला देवी,आदि ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामराज गोंड एवं सफल संचालन राजबली पाण्डेय ने किया। इस मौके पर जगदीश मिश्रा, लल्लू राम पाण्डेय, शिवपूजन विश्वकर्मा,राम रूप शुक्ला, पंकज मिश्रा,सीमू पटेल, अशोक कुमार,ललई प्रसाद चमार , अशीष सिंह, आकाश वर्मा, लीला देवी, अमरावती कोल,मैना,गुड्डन,आशा, प्रभावती बैसवार, रविंद्र बैसवार, महेंद्र कोल सहित तमाम दलित महिलाएं, पुरुष एवं युवा मौजूद रहे।




















