HIGHLIGHTS
- कलेक्ट्रेट में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर मण्डलायुक्त ने स्थापित बूथों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
सोनभद्र। विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर मण्डलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी बी0 व जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज में स्थापित बूथ का आकस्मिक निरीक्षण किया।

इस दौरान मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने कहा कि बूथों पर लगातार 18 वर्ष की ऊपर के लोगों का नाम जुड़वाना सत प्रतिशत होना चाहिए।

इस दौरान मंडेला आयुक्त ने विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज में स्थापित बूथ का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी,एसडीएम सदर,सूचना विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



























