सोनभद्र। केंद्रीय औषधि भंडार के स्टोर रूम में भोर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग। आग की चपेट में आने से कमरे में रखे इन्वर्टर की बैटरियों में विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि भवन के छतों में दरार आ गई। हादसे से इलाके में दहशत फैल गई।

तेज आवाज सुन व आग की लपटें देख लोग और बगल के पीपीसी प्रसवोत्तर केंद्र में भर्ती मरीजों में हड़कंप मच गया और आस-पास के लोगों के साथ मरीज भी अनहोनी की आशंका से बाहर निकल गए।

आग धधकती रही बड़ी मसक्कत के बाद आग पर फायर बिग्रेड की गाड़ी ने काबू पाया लेकिन कमरे में आग की लपटें दिन भर लगी रही। रॉबर्ट्सगंज स्थित पुराने जिला अस्पताल भवन में केंद्रीय औषधि भंडार संचालित होता है। आग ने विकराल रूप ले लिया।


इससे आग तेजी से फैल गई और कमरे में रखे बैटरियाँ गर्म होकर फट गए। उसने फौरन इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों व अग्निशमन विभाग को दी।केंद्रीय औषधि भंडार के ठीक बगल में पीपीसी मॉडल प्रसवोत्तर केंद्र संचालित होता है जबकि बगल में पुराने जिला अस्पताल में परिसर में विभागीय कर्मचारियों के आवास हैं।

वहीं सुचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। सीएमओ डॉ० अश्वनी कुमार मौके पर पहुँच गए। इसी के साथ एसीएमओ डॉ० आर०जी०यादव, स्टोर इंचार्ज प्रयाग सिंह, मलेरिया निरीक्षक पीके सिंह घटनास्थल पर पहुचें।
























