म्योरपुर , सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के कस्बा स्थित बिड़ला विद्या मंदिर परिसर में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, देश के पूर्व रक्षामंत्री और समाजवाद के महान पुरोधा श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की जयन्ती पर उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर मनाया। इसके बाद उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए प्रधान संघ अध्यक्ष म्योरपुर प्रेमचंद यादव ने कहा कि एक किसान के घर नेता जी का जन्म 22 नवम्बर 1939 को इटावा जिले के सैफई गाँव में मूर्ति देवी व सुघर सिंह यादव के परिवार में हुआ।


सामान्य परिवार में जन्मे नेता जी अपने संघर्षों व मेहनत के बदौलत समाजवादी पार्टी की स्थापना 4 अक्टूबर 1992 को किया तथा सुषमा सिंह जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर व प्रदेश सचिव समाजवादी महिला सभा ने अपने सम्बोधन में नेता जी के उनके पूरी राजनीतिक सफर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बताया कि नेता जी 8 बार विधायक, 7 बार सांसद, 1 बार एम०एल०सी, 3 बार मुख्यमंत्री ,1 बार रक्षा मंत्री रहे तथा काफी समय तक केन्द्र के सरकार बनाने में नेता जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की प्रमुख भूमिका रही।

जोन प्रभारी जिला सचिव बुद्धि नारायण यादव व पूर्व जिलाध्यक्ष वरिष्ठ सपा नेता श्याम बिहारी यादव ने नेता जी द्वारा किये गए दलित, पिछड़े,शोषित वंचितों के लिए किऐ गये कार्यों पर प्रकाश डाला तथा आज के युवाओं को वाट्सएप ज्ञान से बाहर निकलकर उन्हें जानने व पढ़ने की जरूरत है तथा वक्ताओं ने उनके पद चिन्हों पर चलकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।


इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ताओं सहित उपस्थित लोगों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुवे नेता जी को याद किया इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता अनवर अली, बुद्धि नारायण यादव, कृष्ण शिवम सिंह, बबलू चतुर्वेदी,अमित भारती, सन्त कुमार, राजेश यादव, शाहिद अंसारी मस्तान, श्याम बिहारी यादव, राजकुमार नेता, अशोक यादव,वीरेंद्र यादव, रामकिशुन , राजेश यादव , अंतू , गोमती सहित समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का कुशल संचालन युवा नेता अजय यादव ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनबंधु यादव ने किया/





















