म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक के कस्बा स्थित हिंडाल्को जन सेवा ट्रस्ट स्थित रूरल टेक्नोलाजी पार्क परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और जन सेवा ट्रस्ट के संयुक्त आयोजन में एक दिवसीय मलेरिया उन्मूलन कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमे मच्छरों के लार्वा को मारने, मच्छर दानी का प्रयोग और साफ सफाई के प्रयोग पर बल दिया गया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी डी एन श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में पी एफ मलेरिया के लक्षण पाए जा रहे है।यह चिंता का विषय है।इससे पीड़ित व्यक्ति के खून में कमी आ जाती है साथ ही अन्य बीमारियां घर कर लेती है।उन्होंने कहा कि मलेरिया उन्मूलन के लिए मच्छरों से बचना,और उसके लार्वा को बढ़ने नही देना है इसके लिए घर के आस पास पानी जमा ना होने दे और झाड़ियों की सफाई करे।

नाद में पानी जमा ना हो और उसे उलट कर रख दे अगर उसका प्रयोग करना है तो हफ्ते ने एक दक्कन जला मोबिल डाल दे तो लार्वा नही पनपेंगे,।उन्होंने ने कहा कि अधिकतर क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सक से इलाज कराते है यह भूल कर ना करे बुखार होने पर सरकारी अस्पताल,या आशा बहनों से जांच कराए और मलेरिया के लक्षण पाए जाने पर मुफ्त में दवा खाए। झोला छाप आप को बहकाते है पर उनके झांसे में बिल्कुल ना आए।

म्योरपुर ,बभनी से ग्राम प्रधानों का आह्वान किया कि वे सफाई के साथ जागरूकता लाने में सहयोग करे और। मच्छर दानी प्रयोग के प्रति लोगो को जागरूक करे। सी एस आर हेड अभिजीत, ड्रा भास्कर दत्ता,राजेश सिंह,एडीओ पंचायत काशी ठाकुर आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।मौके पर गुड़िया देवी, कृष्णा,जगत प्रसाद,रामदयाल प्रजापति,बच्चा प्रजापति, सुरेंद्र कुमार चंद्रवांसी,राम नारायण, सहित दोनो ब्लॉक के प्रधान उपस्थित रहे।


































