शक्तिनगर, सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में बीते 19 नवम्बर को चिल्काझील में सूर्या षष्टी का पर्व टाउनशिपवासियों तथा शक्तिनगर के आस-पास के रहवासियों द्वारा बड़ी श्रद्धा भक्ति तथा उल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर व्रतियों द्वारा भगवान सूर्य सायं अर्घ्य दिया गया। चिल्काझील में व्रतियों हेतु रात में भजन संध्या तथा देवी जागरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख राजीव अकोटकर द्वारा किया गया। चिल्काझील में रात भर व्रतियों के साथ उनके परिजन भी बहुत हर्सोल्लास के साथ थे। रात भर चले इस कार्यक्रम में व्रतियों ने इसका आनंद उठाया ।

एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा चिल्काझील में छट्ट पर्व को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक जरूरतों के अतिरिक्त सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे। अगले दिन बीते 20 नवम्बर को व्रतियों ने उषा काल में सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर व्रत को पूर्ण किया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु तथा दर्शक मौजूद थे।

इस अवसर पर अमरीक सिंह भोगल , महाप्रबंधक (अनुरक्षण), सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), गोपाल दत्त, कमांडेंट (सीआईएसएफ़), डीके सारस्वत, अपर महाप्रबंधक (एमजीआर), अवनीश कुमार सिंह, अपर महाप्रबंधक (आईटी), छठ पूजा समिति के सदस्य, सीआईएसएफ़ कर्मी, शक्तिनगर पुलिस कर्मी, लोकल सेक्युर्टी कर्मी आदि उपस्थित रहें।


































