HIGHLIGHTS
- छठ घाटों पर हजारों की सख्या में जुटे श्रद्धालु।
- व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर विधि विधान से किया पूजा-अर्चन

(जिला संवाददाता)
contact no: 6389376273
सोनभद्र। चार दिनों तक चलने वाला आस्था का महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन रविवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी (डूबते) सूर्य को अर्घ्य दिया। इस अवसर व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर विधि विधान से पूजा-अर्चन किया।


वही कई महिलाएं लेटते हुए छठ घाट तक पहुंचीं।वही अर्घ्य के समय जिले के चारों तहसीलो के छठ घाटों पर श्रद्धालुओं काफी भीड़ देखने को मिली। जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के बढ़ौली गांव स्थित तालाब, नगर के मध्य स्थित रामसरोवर तालाब पर व्रती महिलाएं लेटते हुए पहुंची और अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देकर विधि विधान से पूजन अर्चन किया ।


शाहगंज रजबहा (नहर) पर दर्जनों की संख्या में व्रती महिलाएं अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन किया। नहर पर आस्थावानों की सर्वाधिक भीड़ रही। आस्थावानों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गये थे। भीड़ की वजह से सूर्यास्त के समय जाम की स्थिति रही।छठ पूजा देखने केे लिए आस-पास के गांव से लोग पहुंचे थे।


इसके अलावा बरकरा, देवरी, मेहुड़ी, सिरपालपुर, धरनीपुर, पिपरी, बेठिगांव सहित अन्य गांवों में व्रती महिलाएं अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन की। राबर्टसगंज नगर में सजीं फलों की दुकानों पर छठ पूजा पर प्रसाद चढ़ाने लिए खरीदारों की भीड़ उमड़ी रहीं।































