
सोनभद्र। जिला उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र राजधारी गौतम ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति (सब प्लान/ट्राइबल सब प्लान) योजनान्तगर्त स्व-रोजगार परक चार माह के सामूहिक प्रशिक्षण हेतु तकनीकी ट्रेडो मे प्रशिक्षण हेतु 8 पास एवं गैर तकनीकी ट्रेडों में प्रशिक्षण हेतु लिखने पढने का ज्ञान होना जरूरी है।

जनपद सोनभद्र के लिये टेलरिंग एवं कम्प्यूटर टेªडो हेतु आनलाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित है। जो विभाग के पोर्टल diupmsme.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। इसमें 18 से 45 वर्ष तक के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के युवक युवतियाॅ आवेदन कर सकते है।

आनलाईन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम दिनांक 22.11.2023 है। इच्छुक युवक एवं युवतियां आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर उसकी हार्ड कापी कार्यालय में दिनांक 23.11.2023 तक जमा कर सकते हैै। विस्तृत जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस मे श्री अजित सिंह, सहा0 प्रबन्धक, मो0नं0-6306233232 एवं श्री चन्द्रप्रकाश पटेल, सहा0 प्रबन्धक, मो0नं0 9648370157 पर सम्पर्क कर सकते हैं।





































