
डाला, सोनभद्र। स्थानीय आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कालेज के मैदान में गुरूवार को पाँच सौ से ज्यादा छात्र छात्राओं ने छत्रपति शिवाजी के बलिदानी सैनिकों की स्मृति में आयोजित ऐतिहासिक पावन खिंड दौड़ में प्रतिभाग किया।


क्रीड़ा भारती के तत्वाधान में आयोजित इस दौड़ में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित पावन खिंड दौड़ के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार सनोज तिवारी ने कहा कि देश में खेले जाने वाले विदेशी मैराथन दौड़ का परित्याग कर देश के अस्मिता और स्वाभिमान से जुड़ी पावन खिंड दौड़ को अपनाएगा ।

उन्होंने कहा कि देश विरासत पर गर्व करना जानता है और सोनभद्र जनपद से छत्रपति शिवाजी के कुछ संदर्भ जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि जिले से छत्रपति शिवाजी महाराज का इतिहास इसे गौरवशाली बनाएगा।

आयोजक समिति के संयोजक ने आगे कहा कि यह वर्ष शिवाजी द्वारा हिंदवी स्वराज की स्थापना के 350 वें वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, ऐसे में उनसे जुड़े आयोजन और भी प्रासंगिक हो गए हैं।
डाला में आदित्य बिड़ला इंटर कालेज में इस दौड़ को लेकर इतना उत्साह रहा कि विद्यार्थियों के साथ प्रधानाचार्य,अध्यापक भी पावन खिंड़ दौड़ में भाग लिया। संयोजक सनोज तिवारी ने स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम प्रदान किया, अंगवस्त्रम को वाराणसी के कुशल कारीगरों द्वारा तैयार कराया गया है, जिन्होंने बहुत ही आकर्षक ढंग से जय भवानी – जय शिवाजी की कढ़ाई की है।

दौड़ में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने भाग लिया। क्रीड़ा अध्यापक संतोष कुमार के साथ आदित्य बिड़ला इंटर कालेज के समस्त अध्यापक और अध्यापिकाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री के अधिकारी पंकज पोद्दार,ऋषिराज सिंह शेखावत,सुबीर शाहा, कालेज के प्रधानाचार्य अतुल कुमार पांडेय आदि लोग शामिल रहे।


































