HIGHLIGHTS
- जाड़ता राजा नाट्य मंचन दर्शन हेतु जिला संघ चालक हर्ष, नगर संघ चालक सुरेश, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत चौबे, रमेश मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, बलदेव सिंह, चुर्क नप चेयरमेन प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव, अवधेश धर दूबे ने टिकट खरीदा।
सोनभद्र। छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य जाणता राजा का महामंचन वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एम्फीथियेटर मैदान में 21 से 26 नवंबर तक होना है। जिसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। महानाट्य जाणता राजा का महामंचन में जनभागीदारी कैसे सुनिश्चित हो, इसको लेकर रॉबर्ट्सगंज स्थित विवेकानंद प्रेक्षागृह में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया।


बैठक को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक उपेन्द्र और जिला प्रचारक देवदत्त ने बताया कि 21 नवंबर को सोनभद्र जनपद के लोग भारी संख्या में निर्धारित शुल्क के प्रवेशिका साथ राष्ट्र भावना को प्रेरणा प्रदान करने वाला कार्यक्रम “जाड़ता राजा” के महामंचन को देखेंगे। उन्होंने कहा कि जाड़ता राजा की जीवंत प्रस्तुति में भारतीय सभ्यता और संस्कृति का कि भावना पुर्ण संस्कृति समाहित है।

जाड़ता राजा नाट्य मंचन दर्शन हेतु टिकट जिला संघ चालक हर्ष, नगर संघ चालक सुरेश, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत चौबे, रमेश मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, बलदेव सिंह, चुर्क नप चेयरमेन प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव, अवधेश धर दूबे आदि ने टिकट खरीदा।
बैठक में जिला संघ चालक हर्ष, नगर संघचालक सुरेश, जिला कार्यवाह बृजेश, सह जिला कार्यवाह पंकज व महेश आदि लोग उपस्थित रहे।






































