बुजुर्गों ने एसपी को बधाई दिया और कहा कि बेटा ने घर से निकाल दिया है, एसपी ने भाउक होकर कहा कि मैं बेटे का फर्ज अदा कर रहा हु।
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के छपका में वृद्ध आश्रम में जाकर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने वृद्ध जनों को मिष्ठान व फल वितरण किया जिसमें बुजुर्गों ने धन्यबाद दिया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को मोमबत्तियां फल मिठाई व पटाखे का वितरण किया।

वहीं वृद्धजन उपहार पाकर प्रसन्न हुऐ और दीपावली के त्योहार पर उत्साहित दिखें। इस दौरान बुजुर्गों द्वारा ढेरों आशीर्वाद दिया गया।
इस मौके पर साथ मे थाना प्रभारी रॉबर्ट्सगंज लक्ष्मण पर्वत सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।














































