सोनभद्र। सेवा भारती समिति सोनभद्र द्वारा भगिनी निवेदिता सिलाई केंद्र शिक्षिका सोनी के आवास पर चुर्क के रौप गांव में उद्घाटन हुआ । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनभद्र विभाग के विभाग प्रचारक उपेंद्र ने बताया कि सेवा भारती पूरे भारत में स्वास्थ्य ,शिक्षा, स्वालंबन आदि कई क्षेत्र में काम कर रही है।

समाज का ऐसा वर्ग जो मुख्य धारा से वंचित रह गया है उसको मुख्य धारा में जोड़ने का काम सेवा भारती करती है। सेवा भारती द्वारा शिविर लगाकर स्वास्थ्य जागरूकता, वस्त्र वितरण, रक्तदान आदि कार्यक्रम हमेशा होता रहता है। कोरोना काल में सेवा भारती ने पूरे भारत में उत्कृष्ट सेवा कार्य करके अपनी अलग पहचान बनाई है।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि लाइफ केयर हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर प्रमोद प्रजापति ने उपस्थित बहनों से कहा कि इस सिलाई केंद्र से बहने मुफ्त में सिलाई सीख कर अपने जीवन में आजीविका का एक नया साधन बना सकती हैं जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकती हैं व उनके परिवार को आर्थिक मदद भी मिलेगी।

जिला प्रचार प्रमुख नीरज सिंह ने बताया कि इस अवसर पर जिला प्रचारक देवदत्त , विभाग सेवा प्रमुख अवध ,जिला सेवा प्रमुख नीरज ,नगर सेवा प्रमुख अखिलेश , सेवा भारती के महामंत्री नित्यानंद, सेवा भारती के उपाध्यक्ष देवेश, छपका खंड के सेवा प्रमुख नीरज, राजेश श्रीवास्तव ,अमित वर्मा, अजय आदि लोग उपस्थित रहे।











































