
म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय वन रेंज परिसर में वन विभाग ने डीएफओ स्वतंत्र कुमार के नेतृत्व में पौध शाला प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन कर नर्सरी तैयार करने की विधि,उसका सही रख रखाव,और समय से खाद पानी देने का प्रशिक्षण वन कर्मियों को देने के साथ उस विषय पर चर्चा किया गया। डी एफ ओ ने कहा कि किसानों और ग्रामीणों को पर्यावरण सरंक्षण,के साथ आय के स्रोत बढ़ाने के लिए ग्राफ्टिंग पौधे उपलब्ध कराया जाए।

जिससे किसान अधिक से अधिक पौधे लगाए और उसकी सुरक्षा करे।कहा कि पौधा तैयार करने में वैज्ञानिक पद्धति अपनाया जाय जिससे उच्च कोटि का पौधा तैयार हो और किसान उसे लगाने के लिए सहर्ष तैयार हो जाए। उप प्रभागीय वनाधिकारी भानेंद्र कुमार सिंह,ऊषा देवी ने बीज एकत्री करण,भंडारण, पौध शाला का अभिलेखी करण की जानकारी दी और कहा कि पौध रोपण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करना है और उन्हें उससे पर्यावरणीय लाभ और व्यवसायिक तथा स्वास्थ्य के लिए फलों और पौधो ,जड़ी बूटियों का लाभ की जानकारी दी जाए।कहा कि केवल नर्सरी तैयार कर उसे किसानों तक पहुंचा देने तक सीमित नहीं रहना है हमे पौधो को सरंक्षण कराने का प्रयास करना होगा।मौके पर जबर सिंह, बभनी , बघाडू़,जरहा दुद्धी, आदि रेंजर सहित विजेंद्र सिंह, शिव कुमार,सिंह,गोविंद,सर्वेश सिंह यादव , अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे/















