सन्तोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। थाना क्षेत्र अन्तर्गत गड़िया गाँव से ट्रक सीमेंट उतारकर कर वापस जा रहा था , तभी झुके हुए हाई वोल्टेज तार के संपर्क आने से पूरी ट्रक जलकर खाक हो गयी। ग्राम प्रधान प्रेमचंद यादव जी के द्वारा लाइनमैन से बिजली कटवाकर ड्राइवर को उतारा गया और हॉस्पिटल ले जाया गया ड्राइवर व चार अन्य को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है मौके पर उपस्थित लोगों ने अग्नि शमन विभाग को फोन किया जिससे मौके पर अग्नि शमन वाहन द्वारा आग पर काबू पाया गया उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि म्योरपुर से गड़िया व पड़री जाने वाला विद्युत तार काफी जर्जर हालत में है जिससे आगे भी ऐसी अनहोनी किसी के साथ हो सकती है/
















