सोनभद्र। रविवार को सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष एड पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में राबर्ट्सगंज के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गौभक्त जनजागरण यात्रा निकालकर 7 नवंबर 2023 को जंतर-मंतर गेट नंबर 2 पर नई दिल्ली में आयोजित मंच के प्रमुख संरक्षक जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज-काशी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजर्षी जयपाल नयाल सनातनी हैदराबादी- के आह्वान पर धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के नेतृत्व में संसद भवन के समक्ष अमर बलिदानी गौभक्त संतों की स्मृति में आयोजित होने वाले सर्वदलीय गौ भक्त उपवास, सत्याग्रह में सहभागी बनने के लिए अधिक से अधिक स्वदेशी गौवंश प्रेमीजनों से आह्वान किया गया।

उक्त अवसर नेतृत्वकर्ता एड पवन कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार से आयोजन की अनुमति ले ली गयी है। स्वदेशी गौवंश पालकों को निःशुल्क चारा,-उपचार , गौरक्षा मंत्रालय का गठन सहित अनेकों बिन्दुओं पर प्रधा

नमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। आयोजन के दौरान संत सम्मेलन और कवि सम्मेलन का भी आयोजन सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा। उत्तर प्रदेश से मंच के राष्ट्रीय संयोजक कवि इंद्रजीत निर्भीक, प्रदेश अध्यक्ष आचार्य अमित कुमार शांडिल्य, प्रदेश संयोजक श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश एवं प्रदेश महामंत्री डॉ सुबाष चंद्र के नेतृत्व में हजारों गौ भक्त दिल्ली के लिए रवाना होंगे।














