नगवा, सोनभद्र। विकासखंड नगवा में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी की आधा दर्जन छात्राओं ने स्वर्ण पदक हासिल की जो न्यायपंचायत चेरुई के साथ विकास खण्ड के लिए गौरव की बात है। प्राथमिक वर्ग कबड्डी में पल्हारी की बालिकाओं ने विकास खण्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

साथ ही पचास मीटर दौड़ में ममता प्रथम रही वहीं उच्च प्राथमिक वर्ग के लम्बी कूद में खुशबू द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग दौड़ में पल्हारी विद्यालय का राकेश उच्च प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान तथा इन्द्र जीत ने द्वितीय प्राप्त किया। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक वर्ग में परमशीला लम्बी कूद में प्रथम और अजय ने चार सौ मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ न्याय पंचायत का नाम रोशन किया।

इस सफलता बृजेश कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगवां सोनभद्र ने सभी विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए बधाई दी। जय प्रसाद चौरसिया प्रधानाध्यापक, डॉ बृजेश कुमार सिंह “महादेव” ब्लाक स्काउट मास्टर नगवा एवं विद्यालय के खेल प्रभारी ज्ञानेश त्रिपाठी ने भी बच्चों को बधाई देते हुए जिला में बेहतर प्रदर्शन के लिए कमर कसी। पिछले वर्ष भी कंपोजिट विद्यालय पल्हारी विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।














