HIGHLIGHTS
- अधिशासी अभियंता के कार्यालय में जाकर दी बब्लू शुक्ला ने मारने एवं पिटने कि धमकी
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड के पद पर कार्यरत अखिलेश कुमार चौधरी को – दिनाक 4/11/2023 को समय लगभग 14-45 बजे अज्ञात व्यक्ति बबलू शुक्ला निवासी शाहगंज क्षेत्र के रहने वाले है अधिशासी अभियंता के कार्यालय में आकर अधिकारी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे यही नहीं मारने पीटने कि धमकी भी दे डाली।

– सारा मामला यह है कि श्रीकांत पुत्र रामनाथ ग्राम हरिहरपुर पोस्ट ओईनी, मिश्र सोनभद्र पर विद्युत चोरी के मामले में धारा 135 के अंतर्गत मामला दर्ज है जिस पर राजस्व निर्धारण रुपए 23549800, मात्र बिजली क़ा बिल बाकी है जिस को कम करने के लिए अधिशासी अधिकारी को दबाव देने लगे जब अधिकारी के द्वारा मना किया गया तो अधिशासी अधिकारी को बबलू शुक्ला द्वारा धमकी देने करने एवं अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जाने लगा, कर्मचारी द्वारा बीच बचाव किया गया तब जाकर कहीं मामला वहां से खत्म हुआ।

बबलु शुक्ला द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई अधिशासी अभियंता के द्वारा इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को भी दी गई
-अधिशासी अभियंता के द्वारा थाने में बबलू शुक्ला के खिलाफ एप्लीकेशन भी दिया गया जिसकी चौंकी प्रभारी के द्वारा जांच कि जारही हैं जांच के पश्चात उचित कार्रवाई होगी।














