ललितपुर। राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि 27 अक्टूबर शुक्रवार को राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय शिविर कार्यालय राजकीय इण्टर कॉलेज, ललितपुर में प्रान्तीय महामन्त्री केदारनाथ तिवारी की अध्यक्षता एवं पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष हाजी शहीद खां मंसूरी के विशिष्ट आतिथ्य में संघ की एक महत्वपूर्ण प्रान्तीय बैठक आयोजित की गई जिसमें जनपद- ललितपुर का जनपदीय अधिवेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इसमें सर्वसम्मति से महेश प्रसाद तिवारी,राजकीय हाई स्कूल, दिदोनिया, ललितपुर संरक्षक, कमलेश कुमार वर्मा,राजकीय इण्टर कॉलेज, ललितपुर जिलाध्यक्ष, मुकेश कुमार,राजकीय इण्टर कॉलेज, ललितपुर और नीलम अनुरागी, राजकीय हाई स्कूल, दैलवारा जिला उपाध्यक्ष, ऋतु गुप्ता,राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, ललितपुर जिला मन्त्री, विनीता देवी,राजकीय हाई स्कूल, बानौनी एवं सुरेश कुमार,राजकीय हाई स्कूल,दावनी संयुक्त मन्त्री, नवीन जैन,राजकीय हाई स्कूल, दावनी कोषाध्यक्ष और अमित कुमार, राजकीय हाई स्कूल, निवाई आय-व्यय निरीक्षक के पद पर निर्वाचित हुए।

बैठक में राहुल कुमार मिश्र, राजकीय इण्टर कॉलेज, झांसी को सर्वसम्मति से झांसी मण्डल का मण्डलीय अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर झांसी मण्डल के मण्डलीय मन्त्री जलील खान समेत बृजेन्द्र कुमार निगम, महेश कुमार सरोनिया, मजीद पठान, श्रीकान्त खरे, बाहुबली जैन, राहुल कुमार जैन आदि संघनिष्ठ शिक्षक साथियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए महामन्त्री केदारनाथ तिवारी जी ने विश्वास व्यक्त किया कि आप सबके सहयोग से जनपद-ललितपुर में मूल संघ और सशक्त होगा एवं शिक्षकों की समस्याओं का समुचित समाधान हो पाएगा।













