HIGHLIGHTS
- बनवासी सेवा आश्रम में होगा सर्वोदय संगम
संतोष दयाल
सोनभद्र। म्योरपुर विकास खंड क्षेत्र के गोविन्दपुर में स्थित स्वयंसेवी संस्था वनवासी सेवा आश्रम में ग्राम स्वराज्य सम्मेलन का आयोजन 1व2नवम्बर, बुधवार, गुरुवार को किया गया है,सम्मेलन की मुख्य अतिथि सुश्री संतोष गोईदी पूर्व सचिव राष्ट्रीय कस्तूरबा गांधी ट्रस्ट महाराष्ट्र,विशिष्ट अतिथि श्री पोपट राव पवार सरपंच हिवरे बाजार महाराष्ट्र व श्री चन्द्रशेखर प्राण संस्थापक तीसरी सरकार अभियान होंगे।

इस आशय की जानकारी संस्था की मंत्री शुभा प्रेम ने देते हुए बताया कि सम्मेलन का मुख्य विषय ग्राम सभा की सक्रियता से सामुदायिक विकास व ग्राम स्वराज्य का वर्तमान संदर्भ होगा इस दौरान सर्वोदय जगत से जुड़े अनेक विद्वान भाग लेंगे,उन्होंने अधिक से अधिक लोगो को सम्मेलन में प्रतिभाग करने की अपील की।















