सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र में खैरटिया-सिंदुरिया मार्ग पर स्थित बंधी में डूबने से एक युवक की उस समय मौत हो गई, जब भैस को पानी में नहलाते समय युवक बंधी के गहरे पानी में चला गया। मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय प्रदीप पुत्र लालमणि यादव निवासी खैरटिया भैस चराने रोज की भांति बंधी किनारे गया हुआ था।

इस दरमियान मृतक प्रदीप भैस को नहलाने के लिए बंधी में उतर गया और खुद भी नहाने लगा। धीरे-धीरे गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। साथियों ने डूबने की सूचना मृतक के परिवार को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस को घटना के बारे में अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया।

लेकिन काफी देर होने पर जब गोताखोर नहीं पहुंचे तो ग्रामीण खुद ही शव खोजने के लिए बंधी में उतर गए और काफी मशक्कत के बाद शव को ट्यूब की मदद से खोजकर बंधी से बाहर निकाल लिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने शव का पंचनामा कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। वही मृतक के पिता लालमन ने लिखित तहरीर देकर बांध में अपने बेटे की डूबने से मौत की बात कही है।














