HIGHLIGHTS
- डांडिया नाइट में फेमस सिंगर और डीजे आर्टिस्ट ने मचाया धमाल
- रॉबर्ट्सगंज नगर में हुआ पहली बार ऐसा आयोजन

(जिला संवाददाता)
contact no. 6389376273
सोनभद्र। मारवाड़ी सोन महिला सोनभद्र एवं तरुण महिला केसरवानी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के सिविल लाइन रोड पर स्थित एक होटल कंपाउंड में शनिवार की देर रात डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें महिलाएं चनिया चोली और पुरुष कुर्ता पजामा के पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर डांडिया खेलते हुए नजर आए।

वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह और राबर्ट्सगंज महिला थाना इंचार्ज सरोजमा सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने कहा कि
मारवाड़ी सोन महिला मंच की अध्यक्ष अंकिता केजरीवाल और तरुण महिला केसरवानी क्लब की जिला अध्यक्ष स्वेता केशरी सहित इन दोनों संगठनों के सदस्यों और पदाधिकारी ने एक एकता की मिसाल कायम करते हुए हमारे समाज को एक दिशा दिखाई तथा महिलाओं को आगे लाने कि एक अच्छी पहल की शुरुआत की हैं जो कि सराहनीय है।

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने दोनों संगठनों को निरंतर आगे इसी प्रकार के सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम करने लिए प्रेरित किया।
वही डांडिया नाइट में डांस के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी वहां उपस्थित लोगों ने लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के अंत में बेस्ट डांस करने वाली जोड़ी को आकर्षक इनाम भी दिया गया।

इस अवसर पर शशांक सिंह, सौरभ अग्रवाल, संदीप चौरसिया, अम्रिश पाठक, मिथिल केशरी, राजेश केशरी, वंदना केशरी, बादल इवेंट, शिवम, अनिता थरड, एकता केजरीवाल, रिंकी जालान, शालू केशरी ,बिना केशरी , शालिनी केशरी ,
पूजा केशरी, प्रीति केशरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।












