राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन एवं कानोडिया औषधालय द्वारा निशुल्क दवा मिश्रित खीर का वितरण ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः 4:00 बजे से किया गया।

बता दें कि ऐसी पौराणिक मान्यता है कि इस दिन चंद्रमाअपनी सभी 16 कलाओं के साथ उदय होता है तब वह पृथ्वी पर जल अंश को प्रभावित करता है साथ ही पेड़ पौधों जड़ी बूटियो के अंदर उपस्थित जल अंस को प्रभावित कर उसमें उपस्थित लाभदायक पोषक तत्वों के अंश को भी बढ़ा देता है। जिससे वह औषधि और अधिक गुणवत्ता युक्त हो जाती है।

वहीं कार्यक्रम में काफी दूर दर से रोगी आए और नि:शुल्कद वा मिश्रित खीर का सेवन किया। इस दौरान बातचीत के दौरान मरीज ने बताया कि हम लोग विगत कई वर्षों से खीर का सेवन कर रहे हैं जिससे हमें काफीआराम है यहां तक की जो लोग इनहेलर का उपयोग करते थे वह उपयोग भी बहुत कम हो गया या बंद हो गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय कनोडिया, विनोद कनोडिया, पंकज, संस्कार, अर्पिता, प्रदीप कुमार, आनंद मिश्रा, शिवांगी, हर्ष जयसवाल, बच्चा लाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।













