डाला, सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शिव जी के पेट्रोल पंप के पास ओवर ब्रिज पर दो बाइक सवार आमने-सामने भिड़ गए, जिसमें दो लोग घायल हो गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने घायल गोपाल पुष्कर पुत्र विदेशी प्रसाद उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी उस्मानपुर चुनार मिर्जापुर व राम मनोज पुत्र स्वर्गीय शिवनंदन उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी बाड़ी डाला को ऐम्बुलेंस से चोपन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने गोपाल पुष्कर की गंभीर स्थिति नाजुक बताया और तत्काल ही जिन्हें सीएससी चोपन से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है और घायल राम मनोज का इलाज सीएससी चोपन में चल रहा है, वहीं पुलिस ने टक्कर हुई दोनों वाहन को कब्जे में लिया गया है। साथ ही दोनों घायलों के सगे संबंधियों को सूचना दे दी गई है।













