सोनभद्र। छत्रपति शिवाजी के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र विश्वगुरु के रूप में स्थापित होगा यह कहना था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश जी का जो राबर्ट्सगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे , उन्होंने कहा कि सोनभद्र जनपदवासियों के लिए एक स्वर्णिम अवसर है विश्वप्रसिद्ध महानाट्य जाणता राजा आगामी का 21 नवंबर को वाराणसी में मंचन हो रहा है, जिसमें तीन घंटे में छत्रपति शिवाजी के शौर्य और राष्ट्रप्रेम को समझा जा सकता है।

श्री रमेश जी ने छत्रपति शिवाजी और उनकी माता जीजाबाई का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के स्वाभिमान और हिंदवी स्वराज की स्थापना , राष्ट्र को संगठित कर भारत माता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने का शिवाजी का भाव अनुकरणीय है।
इस अवसर पर विजय शंकर चतुर्वेदी ने कहा की वाराणसी में आयोजित महानाट्य जाणता राजा को देखना और पावन खिंड दौड़ में प्रतिभागिता छत्रपति शिवाजी की स्मृतियों को नमन करने जैसा है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि धन्य है सोनभद्र की भूमि यहां छत्रपति शिवाजी और मराठा सैनिकों के चरण पड़ने से यहां की मिट्टी धन्य हुई।

आगामी 16 नवंबर को राबर्ट्सगंज में सुनिश्चित पावन खिंड दौड़ के प्रतीक चिन्ह का अनावरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया, आयोजन समिति ने प्रथम स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि रमेश जी को प्रदान किया। पावन खिंड दौड़ की पत्रिका के आवरण पृष्ठ का अनावरण करने के बाद छोटेलाल खरवार का विडियो एल्बम भी जारी किया गया। एल्बम में पावन खिंड युद्ध सहित शहीद उद्यान और जनपद सोनभद्र की सांस्कृतिक विशिष्टता को खूबसूरती से उकेरा गया है।

कार्यक्रम संयोजक रमेश मिश्रा ने बताया कि जाणता राजा का टिकट उनसे प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर सहप्रांत संघचालक अंगराज जी, विभाग प्रचारक उपेंद्र जी, सह संघ चालक भोलानाथ मिश्र , जिला कार्यवाह बृजेश सिंह, नगर कार्यवाह महेश शुक्ल,पूर्व विधान परिषद सदस्य जयप्रकाश चतुर्वेदी, समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड, भाजपा अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, पूर्व विधायक तीरथराज , भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा सिंह, शारदा खरवार, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार , सनोज तिवारी, धर्मवीर तिवारी, अजीत चौबे, आलोक सिंह, मिठाई लाल सोनी, राजन चौधरी, अशोक मिश्रा सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।











